Political News in Hindi – राजनीति खबर हिंदी में

Political News in Hindi – राजनीति खबर हिंदी में (Political News Hindi) – यहाँ पर आपको मिलेगा ताजा और ब्रेकिंग राजनीति खबरों का पूरा विश्लेष


  • Notice: Undefined index: share_to in /var/www/uchat.umaxx.tv/public_html/themes/wowonder/layout/blog/read-blog.phtml on line 41
    :

Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार के फिर बिगड़े बोल, लालू यादव से पूछा…… उड़वा डाली अपनी ही खिल्ली

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो चुके हैं। इसके साथ ही दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव प्रचार में लग गई हैं। रैली और सभाओं का आयोजन जमकर हो रहा है। नेता भी एक-दूसरे पर खूब बरस रहे हैं। अपनी भाड़ास निकालने में लगे हैं। कोई किसी पार्टी पर आरोप लगाता है और कोई कहता है किसी के राज्य में कोई काम नहीं हुआ जो किया हमारी पार्टी ने किया है।

इस तरह के चुनावी भाषण तो रोज सुनने में मिल रहे हैं। इन सब के बीच कुछ नेता ऐसे भी हैं जिनकी जुबान हर बार फिसल जाती है। उन्हें कब क्या बोलना चाहिए वो भूल ही जाते हैं? दूसरों पर कटाक्ष करने के चक्कर में अपनी खिल्ली उड़वा लेते हैं। अपना मजाक बनाने में और फिर गलती पर माफी मांगने की आदत इन नेता जी की हमेशा से रही है। हम बात कर रहे हैं नीतिश कुमार की। आज फिर से अपने बेतुका बयान को लेकर नीतीश सुर्खियों बने हुए हैं।

बच्चे पैदा करते हैं चुनाव के लिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार के डुमरिया फील्ड में पहुंचे थे। कटिहार में नीतीश कुमार ने NDA के प्रत्याशी और JDU नेता दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान लालू परिवार पर जमकर बरसे। नीतीश कुमार ने कहा कि ”महिलाएं शाम होते घरों से नहीं निकलती थीं”।

नीतीश ने आगे कहा कि ”पहले लोग कहीं जाता था, तो जाने का रास्ता रहता था। हम लोग पैदल चलते थे। एक जगह से दूसरे जगह घूमते थे। ये स्थिति थी पहले। आज कल ये क्लेम करते हैं। हट गए तो बीबी को बना दिया। अब आज कल बाल-बच्चा को बना रहे हैं। पैदा तो बहुत कर दिए। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को। बाल-बच्चा। उसी में कैगो बेटी को और दुगो बेटा को सबको लगा दिया। समझ लीजिए ये लोग कहीं-कहीं कुछ-कुछ बोलते रहते हैं”।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि ”लोग पुरानी बात को भूल जाते हैं। इसलिए हम सबको याद दिलाना चाहते हैं। उनके राज में कोई काम नहीं हो रहा था। हम लोगों ने सबके हित में काम किया है”। नीतीश ने कहा कि ”लालू के जमाने की बात को आप लोगों को याद रखना है”।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी के वीडियो पर भड़की निर्मला सीतारमण, कहा दोनों भाई ”बयान देने में एक्सपर्ट”

लालू खाली झूठे वादे करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि ”आप समझ लीजिए एक बात हम और कह देते हैं। ये लोग कभी किसी को नौकरी नहीं देते थे। आजकल जब से हम इन लोगों को हटा दिए। तब से आज कल बेटा उसका बोलते रहता है। साहब हम किए हैं। अरे तुम क्या किया हो? जब आया तब हम बताए कि हम लोगों ने 2020 में सात निश्चय में 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी। हम लोगों ने कितने लोगों को नौकरी दी है। 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई”।

आगे कहा कि ”एक लाख अभी और देने का काम चल रहा है। वो बहुत जल्द हो जाएगा। तीन लाख का और काम चल रहा है। अगले साल तक 10 लाख और उससे भी ज्यादा होगा, तो ज्यादा नौकरी देंगे। हम लोग शुरू से काम कर रहे हैं। 2005 से आए हैं। तब से काम कर रहे हैं। काम हो रहा है। पहले भी 8 लाख लोगों को दे चुके हैं। जब शुरू में सत्ता में आए थे”।

Read more


Warning: mysqli_query(): (HY000/1114): The table '/tmp/#sql_5876_7' is full in /var/www/uchat.umaxx.tv/public_html/assets/includes/functions_three.php on line 1160

Warning: mysqli_fetch_assoc() expects parameter 1 to be mysqli_result, bool given in /var/www/uchat.umaxx.tv/public_html/assets/includes/functions_three.php on line 1162